मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के स्कूलों में अभी तक खेल शिक्षकों की तैनाती नहीं, कैसे खेलेंगे और बढ़ेंगे स्टूडेंट्स - MP Sports teachers - MP SPORTS TEACHERS

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक अतिथि खेल शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी हैं. इस कारण विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन और खेलों में उनकी सहभागिता पर संशय के बादल हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को विदिशा में कलेक्ट्रेट पहुंचकर पूर्व में कार्य कर रहे हैं खेल अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा.

MP Sports teachers
स्कूलों में अभी तक खेल शिक्षकों की तैनाती नहीं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 3:55 PM IST

विदिशा।खेल अतिथि शिक्षकों ने बीपीएड संघ के बैनर तले अपर कलेक्टर संतोष बिटोलिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अतिथि खेल शिक्षकों ने अपना दर्द बयां किया है. ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि विगत वर्ष में हायर सेकेंडरी शासकीय स्कूलों में खेल अतिथि शिक्षक SSS- 2 व SSS -3 के पद स्वीकृत हैं. जिन पर पूर्ववत खेल अतिथि शिक्षक शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं. वर्तमान में गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम (GFMS) पोर्टल पर अन्य विषयों के पद प्रदर्शित हो रहे हैं लेकिन शारीरिक शिक्षक SSS-2 व SSS -3 के पद प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं. इससे खेल अतिथि शिक्षकों को संबंधित विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य करने से वंचित किया जा रहा है.

अभी तक अतिथि खेल शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी (ETV BHARAT)

आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं खेल अतिथि शिक्षक

ज्ञापन में खेल अतिथि शिक्षकों ने कहा कि वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत समस्त विद्यालयों में वार्षिक खेल गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पंजीयन शुरू हो गए हैं. शासकीय स्कूलों में अतिथि खेल शिक्षकों के ना होने से उनकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है जोकि छात्र हित की दृष्टि से ठीक नहीं है. ऐसे में गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर शारीरिक शिक्षा के अतिथि शिक्षकों के पद प्रदर्शित न होना कहीं ना कहीं हमारे मध्य प्रदेश के खेल छात्रों के साथ अन्याय है.

ALSO READ:

एमपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हकीकत जानकर चौंक जाएंगे, अंकुर अभियान के सर्वे से सामने आया सच

मध्यप्रदेश में पहली से 8वीं तक के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी, भोपाल और इंदौर टॉप 20 में भी नहीं

खेल शिक्षकों की बीते 18 साल से वैकेंसी नहीं निकाली

खेल अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज भार्गव ने बताया "अभी किसी भी विषय के अतिथि शिक्षकों को नहीं रखा गया है, लेकिन इसकी जानकारी ली गई तो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उच्च पद प्रभार की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन शारीरिक शिक्षा खेलों में विगत 18 वर्षों से कोई भी वैकेंसी नहीं निकली गई है, जिसके चलते मुझे नहीं लगता कि उच्च पद प्रभार के कारण खेल अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइन करने से रोकना उचित है." स्कूलों में जिन छात्रों को पूर्व में प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है अगर जॉइनिंग समय पर नहीं होती तो वे खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details