गोरखपुर: पूर्वांचल में खेल सुविधा को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने करीब डेढ़ साल पहले जिस मिनी स्पोर्ट स्टेडियम की सौगात दी थी,अब उसके लोकार्पण का समय आ गया है. इस दीपावली खेल के इस महत्वपूर्ण केंद्र का लोकार्पण सीएम के हाथों होगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है. साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण में सीएम योगी ने अपनी विधायक निधि दी है, जो पूर्वांचल को खेल के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देगी.
गोरखनाथ क्षेत्र के भाटी विहार में निर्माणाधीन इस मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण दीपावली के अवसर पर हो जाये, इसको लेकर कार्यदाई संस्था, गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) तेजी से कार्य पूर्ण करने में जुटा है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसमें एथलीटों के लिए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक 200 मीटर का बनाया जा रहा है. लगभग ढाई एकड़ क्षेत्रफल में विकसित हो रहे इस मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रशासनिक भवन, बहुउद्देशीय हॉल के अलावा इस कांप्लेक्स में 10 मीटर पिस्टल, राइफल शूटिंग, लाॅन टेनिस के प्रशिक्षण की भी सुविधा दी जा रही है.
शूटिंग रेंज से लेकर बैडमिंटन कोर्ट:इसके साथ ही इसमें वाॅलीबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, कुश्ती के लिये अखाड़ा, की सुविधा भी मिलेगी. रनिंग ट्रैक चार लेन का बनाया जाएगा. कुश्ती के अभ्यास के लिए अखाड़ा भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा योगा जुंबा (जिम करते हुए डांस का एक्सरसाइज़) आदि की सुविधा मिलेगी, जो सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनाया गया है, उसे दिल्ली की फर्म ने फाइनल किया है. जिससे दौड़ने में लोगों को आराम मिलेगा और स्पीड में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. यहां का शूटिंग रेंज भी बेमिसाल होने वाला है. इसके माध्यम से गोरखपुर शूटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा.
सीएम योगी ने अपने निधि से दी पूर्वांचल को बड़ी सौगात, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का दीपावली में होगा लोकार्पण - PURVANCHAL SPORTS COMPLEX
खेल सुविधा को बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने अपनी विधायक निधि दी है, जो पूर्वांचल को खेल के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 20, 2024, 2:11 PM IST
इस मिनी स्टेडियम में शूटिंग रेंज से लेकर बैडमिंटन कोर्ट या अन्य जगहों पर जो भी संसाधन लगाए जाने हैं वह सब आ चुके हैं. उद्घाटन से दो दिन पूर्व इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह और क्षेत्रीय खेल अधिकारी आले हैदर ने खेल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई इस बड़ी सौगात को निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि बताया है. कहां है, किसी से जहां खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, वही स्टेडियम जिस क्षेत्र में बनाया गया है वह सारी क्षेत्र के बीचों बीच की आबादी है. जिससे लोगों को टहलने फर्न और योग व्यायाम करने की भी सुविधा मिलेगी. जो फिट इंडिया मूवमेंट के अभियान को पूरा करता दिखाई देगा.
मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण की तैयारी शुरू:जीडीए ने मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है, कि दीपावली के आसपास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण कर सकते हैं. इसका निरीक्षण भी प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता अरुण कुमार तायल, अवर अभियंता प्रवीण गुप्ता ने ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. लोकार्पण के साथ इसमें होने वाले खेल और योगा के लिये कोच भी तैनात किये जाएंगे. इससे रोजगार का अवसर भी उपलब्ध होने जा रहा है. यह तय किया गया है, कि यहां से प्रशिक्षण लेने वालों को शुल्क भी देना होगा. यहां से लोग स्वस्थ होकर ही नहीं निकले बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करावें. गोरखपुर में यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यहां पर रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम के अलावा स्पोर्ट कॉलेज भी है. जहां खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.