सोनभद्र :हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट -हाथीनाला मार्ग मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. दो युवकों की जेब में रखे आधार कार्ड से उनकी पहचान हो गई है, जबकि तीसरे युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी है. पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक सुलेंदर (24) निवासी आरंगपनी म्योरपुर सोनभद्र ,राकेश कुमार (23) निवासी रासपहरी गोविंदपुर सोनभद्र अपने तीसरे साथी संग बाइक से गुरमुरा गांव में रिश्तेदारी के शादी समारोह में गए थे. मंगलवार को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. दोपहर में हाथीनाला- रेणुकूट मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.