भोपाल।कुछ दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं. इन चर्चाओं को एक फोटो ने और हवा दे दी. वायरल फोटो में पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके बेटे नकुलनाथ पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर तो मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय था. लेकिन जब ईटीवी भारत ने फोटो की पड़ताल की तो यह फोटो पांच साल पुराना निकला, जब कमलनाथ और नकुलनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी. हालांकि इस वायरल फोटो पर कमलनाथ और कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इधर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और नकुलनाथ के सामने भाजपा ज्वॉइन करने की पेशकश भी की है.
कमलनाथ का भाजपा में स्वागत
इधर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर इशारा किया कि उनका पार्टी में स्वागत है. इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र से खिलवाड़ किया है. मध्यप्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसे टिकट मिलेगा, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, ये सब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह देश का इतिहास बताता है कि अगर किसी ने डेमोक्रेसी से खिलवाड़ किया है तो वह कांग्रेस है. अब तो कांग्रेस का देश में अस्तित्व ही नहीं बचा है. वह अब केवल आरोप प्रत्यारोप करने तक बची है. इसी के साथ वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर बगैर नाम लिए कहा कि उनका बीजेपी में स्वागत किया.