दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टॉफ टीम ने वांटेड बदमाश को एनकाउंटर के बाद पकड़ा, दो कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद - wanted criminal caught

Special staff team caught wanted: दिल्ली के उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कई मामलों में भगोड़ा घोषित अपराधी को पकड़ा है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, रॉबरी और डकैती के कई संगीन मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बदमाश को पकड़ा है.

स्पेशल स्टॉफ टीम ने वांटेड बदमाश को पकड़ा
स्पेशल स्टॉफ टीम ने वांटेड बदमाश को पकड़ा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 3:40 PM IST

स्पेशल स्टॉफ टीम ने वांटेड बदमाश को पकड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कई मामलों में भगोड़ा घोषित है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, रॉबरी और डकैती के कई संगीन मामले भी दर्ज हैं. आरोपी ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, गोली टीम में मौजूद पुलिसकर्मी को लगी.

गनीमत रही की टीम ने उस समय बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. आरोपी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की और सतर्कता बरतते हुए आरोपी को दबोच लिया. पुलिस टीम ने आरोपी और उसके साथी के पास से दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस और एक बाइक को भी जब्त किया है.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को सूचना मिली की चांदनी चौक इलाके में एक शातिर आरोपी आने वाला है. जो जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है और वह हत्या, हत्या के प्रयास, रॉबरी और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. साथ ही पुलिस को पता चला कि आरोपी पुलिस कस्टडी से भी भागने में माहिर है, वह कई बार पुलिस टीम पर भी हमला कर चुका है.

इस बार आरोपी चांदनी चौक इलाके में अपने साथी के साथ रॉबरी की वारदात करने के लिए आएगा. पुलिस टीम ने तैयारी करते हुए अब इंस्पेक्टर रोहित के नेतृत्व में आरोपी को ट्रेस किया और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बाइक से आ रहे आरोपी को रोका, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और बल प्रयोग करते हुए आरोपी को दबोच लिया. इसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी सुरेश (35) के तौर पर हुई, जबकि उसके साथी मोनू को भी पुलिस के पकड़ा. आरोपी की कुंडली निकालने पर पुलिस को पता चला कि वह हत्या और हत्या के प्रयास मामले में भगोड़ा है. उसने कई मामलों में पुलिस टीम पर भी फायरिंग की है और वह पुलिस कस्टडी से भी पिछली बार फरार हो गया था .

ये भी पढ़ें :दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के रैकेट का किया भंडाफोड़, 10 लोग गिरफ्तार
पुलिस अब आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है और गिरफ्तार आरोपी पर 15 संगीन अपराधिक मामलों का पता चला है.जिनकी पुलिस पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में शादी के एक दिन पहले पिता ने की बेटे की हत्या, मातम में बदली खुशियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details