हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज विशेष अवकाश, गुरु ब्रह्मांचद जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश - SPECIAL HOLIDAY IN HARYANA

हरियाणा के सरकारी संस्थानों में आज यानी मंगलवार, 24 दिसंबर को अवकाश के आदेश जारी हुए हैं.

Special Holiday in Haryana
Special Holiday in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 10:05 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश रहेगा. गुरु ब्रह्मानंद जयंती के चलते सरकार ने हरियाणा सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अवकाश के आदेश जारी किए हैं. मंगलवार को जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद की 116वीं जयंती है. इसलिए सरकार ने विशेष अवकाश की घोषणा की है.

चीफ सेक्रेटरी ने जारी किये आदेश: हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने आर्डर जारी किए हैं. जिसके तहत संबंधित विभागों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों व शिक्षा संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश के लिए लिखा गया है. हालांकि स्कूलों की कोई छुट्टी नहीं होगी. स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही क्लास लगेंगे. इसके अलावा, सरकारी कार्यालयों में प्रतिबंधित अवकाश रहेगा. इसलिए कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी. सरकार के आदेश का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि राज्यभर के नागरिकों तक यह जानकारी प्रभावी तरीके से पहुंचाई जाए.

कब होगी सर्दियों की छुट्टी: जल्द ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पर शिक्षा विभाग फैसला ले सकता है. हरियाणा में हर साल अमूमन सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होती हैं, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया पहले शुरू की जा सकती है. शिक्षा विभाग के अनुसार छुट्टियां दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर 14-15 जनवरी तक चलेगी। इस फैसले को लागू करने के लिए विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर, हरियाणा में MSP पर फसल खरीदने का नोटिफिकेशन जारी - HARYANA CM ON CONGRESS

ये भी पढ़ें-चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो - ANIL VIJ ANGRY IN JANTA DARBAR

Last Updated : Dec 24, 2024, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details