चंडीगढ़:हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश रहेगा. गुरु ब्रह्मानंद जयंती के चलते सरकार ने हरियाणा सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अवकाश के आदेश जारी किए हैं. मंगलवार को जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद की 116वीं जयंती है. इसलिए सरकार ने विशेष अवकाश की घोषणा की है.
चीफ सेक्रेटरी ने जारी किये आदेश: हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने आर्डर जारी किए हैं. जिसके तहत संबंधित विभागों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों व शिक्षा संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश के लिए लिखा गया है. हालांकि स्कूलों की कोई छुट्टी नहीं होगी. स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही क्लास लगेंगे. इसके अलावा, सरकारी कार्यालयों में प्रतिबंधित अवकाश रहेगा. इसलिए कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी. सरकार के आदेश का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि राज्यभर के नागरिकों तक यह जानकारी प्रभावी तरीके से पहुंचाई जाए.