हरिद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेढ़ लाख से अधिक वोटो से जीत हासिल की है. त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत के बाद कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल माला पहना कर स्वागत किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी इस जीत के लिए हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी जीत को जनता को समर्पित किया है.
जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा वे हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा वह संसद पहुंचकर हरिद्वार की ट्रैफिक जाम की समस्या और हरिद्वार ग्रामीण में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता पर कार्य करेंगे. हरिद्वार लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. इससे पहले दो बार लगातार डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं. हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत को लेकर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को हनुमान और सारथी के रूप में देखा जा रहा है.