नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के नॉर्थ रेंज की स्पेशल सेल की टीम ने हिमांशु भाऊ गिरोह के एक प्रमुख सदस्य अजीत उर्फ कालिया को गोवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी हिमांशु भाऊ-नीरज फरीदपुरिया सिंडिकेट का एक सक्रिय सदस्य है जो कि सिंडिकेट के शार्प शूटरों, फुट सोल्जर्स को वित्तीय.लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराने का काम करता है. दिल्ली के तिलक नगर में एक कार शोरूम में गोलीबारी के सनसनीखेज वारदात में संलिप्त आरोपी केतन कुंडू की गिरफ्तारी के बाद से अजीत उर्फ कालिया 7 मई से फरार था. अब इसको एसीपी/स्पेशल सेल राहुल कुमार सिंह के निरीक्षण में गठित टीम ने 4 जून को गोवा से धरदबोच लिया है. दोनों शॉर्प शूटर गैंगस्टर की सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर प्रभावित होकर उनके सिंडिकेट से जुड़े थे.
तिलक नगर में फ्यूजन कार्स के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में कामयाबी
दिल्ली पुलिस की नॉर्दन एवं सदर्न वेस्टर्न रेंज की स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक मई, 2024 को दिल्ली के तिलक नगर में फ्यूजन कार्स के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.इस घटना का एक वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दो युवको को कार शोरूम को निशाना बनाकर 15-20 राउंड फायरिंग करते देखा गया था. इस घटना में 6 लोग भी घायल हो गये थे. इस घटना को लेकर तिलक नगर थाने में मामले दर्ज किया गया था और मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें गठित की गईं थीं.
नॉर्दन रेंज स्पेशल सेल की टीम को पानीपत क्षेत्र में मूवमेंट का मिला था इनपुट
नॉर्दन रेंज स्पेशल सेल की टीम को 7 मई को इस घटना में शामिल एक आरोपी के पानीपत क्षेत्र में मूवमेंट करने के संबंध में इनपुट मिला था. इसके बाद टीम ने पूरी प्लानिंग करते हुए केतन कुंडू उर्फ छोटू (20), निवासी शाहपुर, पानीपत (हरियाणा) की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिये गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कॉन्टेक्ट में आया था.केतन, हिमांशु भाऊ से काफी प्रभावित हो गया था जिसके चलते वह भाऊ गैंग में शामिल हो गया. केतन की निशानदेही पर इस अपराध में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई.