दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कार शोरूम फायर‍िंग मामले में स्‍पेशल सेल ने नीरज फरीदपुरिया सिंडिकेट के गुर्गे को गोवा से दबोचा - Tilak Nagar car showroom firing case

त‍िलक नगर में कार शोरूम फायर‍िंग मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ रेंज की स्‍पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गिरोह के एक प्रमुख सदस्य अजीत उर्फ ​​कालिया को 4 जून को गोवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी सिंडिकेट के शार्प शूटरों, फुट सोल्‍जर्स को वित्तीय, लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराने का काम करता है.

त‍िलक नगर कार शोरूम फायर‍िंग मामले में स्‍पेशल सेल को मिली कामयाबी
त‍िलक नगर कार शोरूम फायर‍िंग मामले में स्‍पेशल सेल को मिली कामयाबी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 9:02 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ रेंज की स्‍पेशल सेल की टीम ने हिमांशु भाऊ गिरोह के एक प्रमुख सदस्य अजीत उर्फ ​​कालिया को गोवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी हिमांशु भाऊ-नीरज फरीदपुरिया सिंडिकेट का एक सक्रिय सदस्य है जो क‍ि सिंडिकेट के शार्प शूटरों, फुट सोल्‍जर्स को वित्तीय.लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराने का काम करता है. दिल्ली के तिलक नगर में एक कार शोरूम में गोलीबारी के सनसनीखेज वारदात में संल‍िप्‍त आरोपी केतन कुंडू की गिरफ्तारी के बाद से अजीत उर्फ ​​कालिया 7 मई से फरार था. अब इसको एसीपी/स्‍पेशल सेल राहुल कुमार स‍िंह के न‍िरीक्षण में गठ‍ित टीम ने 4 जून को गोवा से धरदबोच ल‍िया है. दोनों शॉर्प शूटर गैंगस्‍टर की सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो देखकर प्रभाव‍ित होकर उनके स‍िं‍ड‍िकेट से जुड़े थे.

तिलक नगर में फ्यूजन कार्स के बाहर हुई अंधाधुंध फायर‍िंग के मामले में कामयाबी

द‍िल्‍ली पुल‍िस की नॉर्दन एवं सदर्न वेस्‍टर्न रेंज की स्‍पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी. के मुताब‍िक मई, 2024 को दिल्ली के तिलक नगर में फ्यूजन कार्स के बाहर हुई अंधाधुंध फायर‍िंग के मामले में संल‍िप्‍त आरोप‍ियों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की है.इस घटना का एक वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दो युवको को कार शोरूम को निशाना बनाकर 15-20 राउंड फायरिंग करते देखा गया था. इस घटना में 6 लोग भी घायल हो गये थे. इस घटना को लेकर तिलक नगर थाने में मामले दर्ज क‍िया गया था और मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें गठ‍ित की गईं थीं.

नॉर्दन रेंज स्‍पेशल सेल की टीम को पानीपत क्षेत्र में मूवमेंट का मिला था इनपुट

नॉर्दन रेंज स्‍पेशल सेल की टीम को 7 मई को इस घटना में शामिल एक आरोपी के पानीपत क्षेत्र में मूवमेंट करने के संबंध में इनपुट म‍िला था. इसके बाद टीम ने पूरी प्‍लान‍िंग करते हुए केतन कुंडू उर्फ ​​छोटू (20), न‍िवासी शाहपुर, पानीपत (हरियाणा) की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर ल‍िया था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जर‍िये गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कॉन्‍टेक्‍ट में आया था.केतन, हिमांशु भाऊ से काफी प्रभाव‍ित हो गया था जिसके चलते वह भाऊ गैंग में शामिल हो गया. केतन की निशानदेही पर इस अपराध में इस्‍तेमाल की गई एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई.

आरोपियों पर पहले से ही कई थानों में है मामला दर्ज

केतन की गिरफ्तारी के बाद, अजीत उर्फ ​​कालिया अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अपने सभी कनेक्शन काटकर अंडरग्राउंड हो गया था. फरारी के दौरान उसने जम्मू, पंजाब और महाराष्ट्र में कई जगहों पर आश्रय ल‍िया था. अब 4 जून 2024 को अजीत उर्फ ​​कालिया (35), न‍िवासी फरीदाबाद को गोवा से अरेस्‍ट कर ल‍िया है. वह गोवा के एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ था. उसकी निशानदेही पर स्‍पेशल सेल की टीम ने उसके कब्जे से 2 जिंदा कारतूस से भरी एक पिस्तौल बरामद कर ली है. अजीत के ख‍िलाफ हर‍ियाणा के फरीदाबाद और बल्‍लभगढ़ के अलग-अलग थानों में 5 मामले पहले से ही दर्ज हैं जबक‍ि केतन के ख‍िलाफ सोनीपत और पानीपत के थानों में दो मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग्‍स कर्टेल के भंडाफोड़ के बाद दो गिरफ्तार, 55 लाख की ड्रग्स बरामद

हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में हो चुकी है गिरफ्तारी

आरोपी अजीत उर्फ ​​कालिया 10वीं कक्षा का ड्रॉपआउट है. पढ़ाई छोड़ने के बाद वह बुरी संगत में पड़ गया था और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. वह हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. साल 2016 में नीमका जेल (फरीदाबाद) में अजीत उर्फ ​​कालिया गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के संपर्क में आया और उससे हाथ मिला लिया था. जेल कनेक्शन जारी रहा और अजीत उर्फ ​​कालिया ने सिंडिकेट के लिए काम करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें :रेहड़ी को धक्‍का लगाकर ले जा रहे आरोपी न‍िकले तस्कर, 220 र्क्‍वाटर शराब बरामद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details