झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गर्मी से परेशान हैं रांची जू के जानवर, कूलर, पंखा और बाथ टब से मिल रही है राहत - Ranchi Birsa Munda Biological Park

Arrangements to protect animals. रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. उद्यान में कुल 1600 जानवर हैं. हर किसी का खास ख्याल रखा जा रहा है.

Special arrangements to protect animals from heat in Ranchi Birsa Munda Biological Park
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 7:54 AM IST

Updated : May 31, 2024, 8:09 AM IST

रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पर रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में इन दिनों प्रचंड गर्मी है. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी इससे परेशान हैं. इंसान तो प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अपने दर्द को एक दूसरे से बांट रहे हैं लेकिन बेजुबान जानवरों के पास गर्मी से बचने के कोई उपाय नहीं है. खास करके वैसे जानवर जो पिंजरे में कैद हैं. रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में 1600 जानवरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग और चिड़ियाघर प्रबंधन ने पिंजरे में कूलर और पंखे लगाए हैं.

जानवरों के लिए किए गए इंतजाम को लेकर ओरमांझी चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों को ठंडक पहुंचाने के लिए खस(पुवाल) की दीवार बनाई गई है. वहीं इसके अलावा केज में शेड भी लगाए गए हैं ताकि पिंजरे में रह रहे जानवरों को कड़ी धूप से राहत मिल सके.

वहीं चिड़िया घर के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया कि मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों के खाने पीने में भी बदलाव किया गया है. शाकाहारी जानवरों के लिए मौसमी फल, आम इत्यादि मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों के लिए ग्लूकोज का घोल भी बना कर दिया जाता है ताकि जानवरों में डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो.

वहीं इसके अलावा राजधानी रांची के चिड़ियाघर का माहौल भी जानवरों को राहत पहुंचाता है. क्योंकि देश में किसी भी चिड़ियाघर में इतने साल पेड़ के जंगल नहीं हैं. ऐसे में साल पेड़ की ठंडक भी बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों को कहीं ना कहीं राहत पहुंचा रही है.

वहीं चिड़ियाघर में घूमने आने वाले लोगों ने भी कहा कि चिड़ियाघर प्रबंधन की व्यवस्था से जानवरों को तो राहत मिल ही रही है, साथ ही चिड़ियाघर के माहौल से यहां पर आने वाले इंसानों को भी काफी राहत मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह के बगोदर में दो दिनों से लगातार हो रही चमगादड़ों की मौत, पशु विभाग जमा करेगा सैंपल

पलामू में लू लगने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

हर वर्ष बढ़ रहा पलामू का औसत तापमान! जानें, क्या है कारण

Last Updated : May 31, 2024, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details