रांची: राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में इन दिनों प्रचंड गर्मी है. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी इससे परेशान हैं. इंसान तो प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अपने दर्द को एक दूसरे से बांट रहे हैं लेकिन बेजुबान जानवरों के पास गर्मी से बचने के कोई उपाय नहीं है. खास करके वैसे जानवर जो पिंजरे में कैद हैं. रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में 1600 जानवरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग और चिड़ियाघर प्रबंधन ने पिंजरे में कूलर और पंखे लगाए हैं.
जानवरों के लिए किए गए इंतजाम को लेकर ओरमांझी चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों को ठंडक पहुंचाने के लिए खस(पुवाल) की दीवार बनाई गई है. वहीं इसके अलावा केज में शेड भी लगाए गए हैं ताकि पिंजरे में रह रहे जानवरों को कड़ी धूप से राहत मिल सके.
वहीं चिड़िया घर के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया कि मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों के खाने पीने में भी बदलाव किया गया है. शाकाहारी जानवरों के लिए मौसमी फल, आम इत्यादि मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों के लिए ग्लूकोज का घोल भी बना कर दिया जाता है ताकि जानवरों में डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो.
वहीं इसके अलावा राजधानी रांची के चिड़ियाघर का माहौल भी जानवरों को राहत पहुंचाता है. क्योंकि देश में किसी भी चिड़ियाघर में इतने साल पेड़ के जंगल नहीं हैं. ऐसे में साल पेड़ की ठंडक भी बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों को कहीं ना कहीं राहत पहुंचा रही है.