लखनऊ :समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किया है. महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय डिस्टर्ब हो गए हैं.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में योगी इतने डिस्टर्ब हो गए हैं कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए, ये ही नहीं समझ पा रहे हैं. एक साधु संत और योगी की जो विचारधारा, जो सोच और जो अभिव्यक्ति होनी चाहिए, वह नहीं है. उसका निष्कर्ष यही निकलता है कि महाकुंभ में वे डिस्टर्ब हो गए हैं. क्योंकि सारे देश में सवाल उठ रहे हैं कि महाकुंभ को योगी बाबा ने कलंकित किया है. हजारों साल तक यह कलंक उन पर रहेगा. कहा कि यह महाकुंभ कोई नया नहीं है. बहुत पहले से है और होता रहेगा. हमारी भी सरकार थी. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री थे, हम मंत्री थे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और शानदार कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसकी तारीफ दुनिया के लोगों ने की थी. आज योगी बाबा के राज में महाकुंभ का बड़ा प्रचार प्रसार किया गया है. न जाने कितने करोड़ रुपए खर्च किए, न जाने कितनी मौतें हुई हैं, उसका बाबा हिसाब किताब नहीं दे पा रहे हैं. बाबा डिस्टर्ब हैं. अब इसके बारे में क्या ही कहा जाए.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बाबा की भाषा एक योगी, संत और मुख्यमंत्री की जो भाषा होनी चाहिए, वह नहीं है. ऐसा लगता है कि वह बहुत डिस्टर्ब हैं. आज न जाने कितने लोग पूछ रहे हैं, हमारे पापा नहीं आए, हमारे नाना नहीं आए, हमारी मम्मी नहीं आई, हमारी सिस्टर नहीं आईं. इसका लेखा-जोखा और हिसाब किताब प्रदेश मांग रहा है. सारे लोग मांग रहे हैं, लेकिन बाबा लीपापोती कर रहे हैं.