उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडल अध्यक्ष पर मुकदमे में सपा नेताओं को मिला भाजपाइयों का साथ, शौचालय बनवाने को लेकर सामने आया था टकराव - कानपुर शौचालय निर्माण टकराव

कानपुर में शौचालय बनवाने को लेकर सपाई और भाजपाई आपस में भिड़ (Kanpur toilet construction conflict) गए थे. पुलिस ने सपा नेता और निर्दलीय पार्षद पर कार्रवाई की थी. अब मामले में नया मोड़ आ गया है.

िे्प
ि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:25 AM IST

कानपुर : सियासत कब किस ओर करवट ले ले कोई नहीं जानता. शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में शौचालय बनवाने को लेकर कुछ दिनों पहले सपाई व भाजपाई आपस में भिड़ गए थे. उसी दिन पुलिस ने सपा नेता व निर्दलीय पार्षद को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें जेल भी भेज दिया था. मामले में अगले दिन ही पुलिस ने भाजपा लाजपत नगर मंडल अध्यक्ष वात्सेय त्रिपाठी के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

अब शहर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जो मुकदमा दर्ज किया गया, उसमें सपा नेताओं को भाजपा के ही जिम्मेदार नेताओं का साथ मिल गया. इससे पुलिस पर दबाव बना और मंडल अध्यक्ष के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जिन भाजपा नेताओं का जिक्र है, उनमें एक विधायक शामिल हैं. साथ ही एक भाजपा के बेहद जिम्मेदार पदाधिकारी ने सपा नेताओं का समर्थन कर मुकदमे की पैरवी की है. यह आरोप खुद भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने ही लगाए हैं.

एकजुट हुए मंडल अध्यक्ष, सांसद सत्यदेव पचौरी से जताई नाराजगी : इस मामले को लेकर शहर के कई मंडल अध्यक्षों ने भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी सरकार में उनके खिलाफ ही मुकदमा लिखा जा रहा है. सांसद ने कहा कि वह पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से वार्ता करेंगे. पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि इस मामले में सपा नेताओं के साथ भाजपा के ही कुछ नेता बाहरी तौर से समर्थन दे रहे हैं. सांसद ने कहा कि वह सभी से बात करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सामने आई गुटबाजी : शहर में शौचालय विवाद को लेकर एक बार फिर भाजपाई खेमे में तब गुटबाजी सामने आ गई, जब सिर पर लोकसभा चुनाव है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है जिस तरह से भाजपाई एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं, उससे कहीं न कहीं भाजपा को ही राजनीतिक नजरिए से नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें :रेलयात्री ध्यान दें, गोमतीनगर-छपरा कचहरी समेत कई ट्रेनें निरस्त, कई रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details