झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पहुंचे एसपी, सुरक्षा को लेकर दिए विशेष निर्देश - PICNIC SPOTS

नववर्ष के उत्साह को लेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. गिरिडीह एसपी ने यहां के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट्स का जायजा लिया.

SP inspected picnic spots of Giridih Khandoli and Usri waterfall
पिकनिक स्पॉट का जायजा लेते एसपी समेत अन्य अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 4:13 PM IST

गिरिडीहः वर्ष 2024 समाप्त हो रहा है और कुछ दिनों में साल 2025 का आगमन होना है. ऐसे में पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गिरिडीह जिला के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट खंडोली और उसरी वाटरफॉल में रोज लोग जुट रहे हैं.

25 दिसंबर, 01 जनवरी और 15 जनवरी को इन स्थानों पर खासी भीड़ जुटती है. ऐसे में इन स्थानों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाती है. मंगलवार को गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने दोनों स्थानों का जायजा लिया. मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ एसपी इन स्थानों पर पहुंचे.

गिरिडीह के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट्स का एसपी ने लिया जायजा (ETV Bharat)

इस दौरान एसपी ने सैलानियों के साथ-साथ यहां तैनात रहने वाले लोगों से बात की. साथ ही इलाके में कहां-कहां जवानों को तैनात करना है इस पर मंत्रणा किया. साथ ही साथ यह भी पता लगाया गया कि यहां स्नान करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के किस प्रकार की व्यवस्था रहती है. गोताखोर की व्यवस्था है या नहीं.

जगह-जगह लगेंगे फ्लैक्स

गिरिडीह एसपी ने कहा कि चूंकि इन स्थानों पर भीड़ रहती है और लोग स्नान भी करते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह फ्लैक्स लगाया जाएगा, दीवारों पर लेखन भी होगा, जिसमें सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां रहेंगी. सैलानियों को यह जानकारी दी जाएगी कि कौन सा क्षेत्र खतरनाक है जहां जाना उचित नहीं है.

इसके अलावा इस स्थल पर जवानों की तैनाती की जाएगी. महिला जवानों की भी तैनाती होगी. इन स्थानों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी रहेंगे ताकि आसामजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. एसपी ने कहा कि लोग निर्भीक होकर नए साल में पिकनिक का आनंद उठा सकते हैं. सिर्फ लोगों से निवेदन है कि अंधेरा होने से पहले वे सुरक्षित अपने अपने गंतव्य स्थान पर चले जाएं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद का मैथन डैम सैलानियों से गुलजार, यहां की प्राकृतिक छटा लोगों को कर रही आकर्षित - MAITHON DAM

इसे भी पढ़ें- खूंटी के पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के लिए उमड़े सैलानी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - खूंटी के पर्यटन स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details