कानपुर/प्रयागराज/मिर्जापुर: शहर के सीसामऊ उपचुनाव में जहां वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी, वहीं अब काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अब रिटर्निंग आफिसर (आरओ) को सुझाव संबंधी पत्र भेजा है और यह पत्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हो रहा है. पत्र में नसीम सोलंकी की मांग है कि हर मशीन की वीडियोग्राफी कराई जाए. साथ ही सपा के सभी मतगणना एजेंटों को आरओ की ओर से हर मशीन की फोटोकॉपी भी मुहैया कराई जाए.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का कहना है एक राउंड की गिनती के बाद दोनों ओर से वोटों के रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए. साथ ही दोनों ओर से सही जानकारी के बाद अगली मशीन वोट गिनने के लिए मंगवाई जाए. इस पूरे मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा हमारी मांग है निष्पक्ष रूप से मतगणना की प्रक्रिया हो. अगर पुलिस या प्रशासनिक अफसर कोई बाधा उत्पन्न करेंगे, तो हम उस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अधीनस्थों संग परखी तैयारियां: सीसामऊ उपचुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पहुंचकर अधीनस्थों संग तैयारियां परखी. पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसरों से कहा, कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसका ध्यान रखना होगा.
दोपहर एक बजे तक नए विधायक को लेकर तस्वीर होगी साफ: शहर में शनिवार सुबह सात बजे से सीसामऊ उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो जाएगी. डीएम राकेश सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. कुल 20 चक्रों में मतगणना पूरी होगी. साथ ही मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरा भी संचालित रहेंगे.