पलामू:झारखंड में समाजवादी पार्टी आदिवासियों के विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान उसने इंडिया ब्लॉक के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं. गौर करने वाली बात है कि समाजवादी पार्टी के टिकट पाने वाले ज्यादातर नेता इंडिया ब्लॉक के घटक दल कांग्रेस और आरजेडी से जुड़े रहे हैं.
बरही से कांग्रेस विधायक रहे उमाशंकर अकेला, पलामू के छतरपुर में राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी ममता भुइयां, गढ़वा से आरजेडी नेता गिरिनाथ सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी कई नेताओं का सहारा बना है, जिसके बाद उन्हें टिकट और पार्टी सिंबल दिया गया है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने सपा के प्रदेश प्रभारी व्यास जी गोंड और प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव से बात की है. विकास जी गोंड बताते हैं कि समाजवादी पार्टी एक नीति के तहत झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वे कई नेताओं को टिकट देकर चुनाव लड़वा रहे हैं.
इंडिया ब्लॉक के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बारे में उनका कहना है कि केंद्र में गठबंधन है. वहीं झारखंड में आदिवासियों के विकास के मुद्दे पर वे चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से टूटकर कई नेता उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने झारखंड के लिए विशेष नीति बनाई है, ताकि अगली सरकार में समाजवादी पार्टी की भूमिका हो.