झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के बागियों का सहारा बनी सपा, अगली महागठबंधन सरकार में शामिल होने की कोशिश

झारखंड में कई बागी नेताओं का समाजवादी पार्टी सहारा बनी है, सपा की पूरी कोशिश है कि इस बार वह सरकार में शामिल हो.

Samajwadi Party in Jharkhand
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 8:40 PM IST

पलामू:झारखंड में समाजवादी पार्टी आदिवासियों के विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान उसने इंडिया ब्लॉक के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं. गौर करने वाली बात है कि समाजवादी पार्टी के टिकट पाने वाले ज्यादातर नेता इंडिया ब्लॉक के घटक दल कांग्रेस और आरजेडी से जुड़े रहे हैं.

बरही से कांग्रेस विधायक रहे उमाशंकर अकेला, पलामू के छतरपुर में राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी ममता भुइयां, गढ़वा से आरजेडी नेता गिरिनाथ सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी कई नेताओं का सहारा बना है, जिसके बाद उन्हें टिकट और पार्टी सिंबल दिया गया है.

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार (ईटीवी भारत)

झारखंड में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने सपा के प्रदेश प्रभारी व्यास जी गोंड और प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ ​​रंजन यादव से बात की है. विकास जी गोंड बताते हैं कि समाजवादी पार्टी एक नीति के तहत झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वे कई नेताओं को टिकट देकर चुनाव लड़वा रहे हैं.

इंडिया ब्लॉक के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बारे में उनका कहना है कि केंद्र में गठबंधन है. वहीं झारखंड में आदिवासियों के विकास के मुद्दे पर वे चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से टूटकर कई नेता उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने झारखंड के लिए विशेष नीति बनाई है, ताकि अगली सरकार में समाजवादी पार्टी की भूमिका हो.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ ​​रंजन यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्टी तिनके का सहारा बन गई है, टिकट सोच-समझकर और मजबूत नेताओं को ही बांटे गए हैं. समाजवादी पार्टी झारखंड में कई बड़े धमाके करेगी और आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी के बिना नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: बसपा और सपा की खास रणनीति! दूसरे दलों से आए नेताओं के भरोसे विधानसभा पहुंचने की कोशिश

Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

Jharkhand Election 2024: पलामू में राजद को बड़ा झटका, सपा में शामिल हुईं ममता भुइयां, आंखों से छलक पड़े आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details