सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता अपने गांव के बाड़े में गोबर डालने गई थी. इस दौरान एक कार सवार युवक ने उसका अपहरण किया और दुष्कर्म के बाद उसे गांव के अड्डे पर छोड़ कर फरार हो गया. आरोप है कि दरिंदे ने उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहे और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म: शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 17 फरवरी को गांव के बाड़े में गोबर डालने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. रात 10 बजे जब वह डरी सहमी हुई घर वापस लौटी तो पूछने पर भी किसी को कुछ नहीं बताया. 19 फरवरी को उसकी बेटी ने बताया कि जब वह बाड़े में गोबर डालने गई थी तो वहां आरोपी सुमित कार लेकर आया और जबरदस्ती उसे कार में बैठा कर ले गया. आरोप है कि सुमित ने सड़क किनारे कार खड़ी कर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद वह उसे कार में उसके गांव के अड्डे पर छोड़ कर फरार हो गया.