सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में गांव रतनगढ़ के पास वीरवार को दोपहर बाद गैस लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और चार घंटे के भीतर आग पर काबू पाया.
आग में खाक हुई फैक्ट्री: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव रतनगढ़ के पास गैस लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में वीरवार को दोपहर बाद सवा तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंची. टीम ने शाम साढ़े 7 बजे तक आग पर काबू पाया. आग लगने से फैक्ट्री की टीन की छन गिर गई. लोहे की टीन ज्यादा गर्म होकर पिघल गई. वहीं, बुलडोजर की मदद से दीवार व टीन हटाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया.
सभी कर्मी सुरक्षित!: फैक्ट्री में लगी आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठ गया था. जिसके चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान दहशत का माहौल बन गया. वहीं, एक महिला का कहना है कि उसकी ननद और बेटी फैक्ट्री में काम करते हैं. लेकिन दो घंटे की तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं है. दमक विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के वक्त अंदर कोई भी मौजूद नहीं था. सभी श्रमिक आग लगते ही बाहर निकल गए थे.