Sonipat Factory Blast (ईटीवी सोनीपत) सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में कुंडली स्थित कत्था फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे 2 मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया. जबकि एक मजदूर अभी भी लापता है. सुखदेव नाम के मजदूर के बेटे की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत फैक्ट्री मालिक व ठेकेदार और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, NDRF की टीम दूसरे मजदूर की मलबे में तलाश कर रही है.
3 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला: सोनीपत में बीती 15 मई की रात को कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दहिया कॉलोनी के साथ मौजूद कत्था फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आसपास की कई इमारतें ढह गई. वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों में से 3 को सकुशल बाहर निकाला गया. इमारत में रहने वाले करीब 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
एक मजदूर की तलाश जारी: सुखदेव नाम के मजदूर की तलाश की जा रही है. उसके बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक, ठेकेदार और मैनेजर के खिलाफ गैर इरातन हत्या के साथ-साथ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. एनडीआरएफ टीम के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन रात को यहां ऑपरेशन रोकना पड़ा क्योंकि हालात सामान्य नहीं थे. जल्दी रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला:सोनीपत में कुंडली के दहिया कॉलोनी में रात 11 बजकर 45 मिनट पर एक जोरदार धमाका हुआ, इस मामले के बारे में किसी को समझ में नहीं आया कि यहां तेज आवाज में धमाका कैसे हुआ. कुछ लोगों को लगा कि कहीं बम तो नहीं फटा. वहीं, कुछ लोगों को भूकंप जैसा अनुभव हो गया. इससे कमरे की दीवारों में दरार आ गई. कुछ लोगों की कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई.
धमाके की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोग छतों से कूदकर अपनी जान बचा रहे थे, तो किसी के पांव किसी के हाथ टूट गए. दरअसल, इन मकानों से ठीक बगल में एक फैक्ट्री है. इस फैक्टरी में कत्था बनाने का काम चल रहा था. फैक्टरी में नाइट शिफ्ट के दौरान काफी लोग काम कर रहे थे. फैक्ट्री में तीन बॉयलर लगे थे. एक के बाद एक बॉयलर धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री गिर गई. टीन के शेड के परखच्चे उड़ गए और 2 लोगों की मौत हो गई तो कई लोगों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में कत्था बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दो की मौत, 25 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Boiler Blast in factory in Sonipat
ये भी पढ़ें:HARYANA LIVE:करनाल में चुनाव प्रचार को लेकर दिग्गजों का जमावड़ा, सोनीपत फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज - HARYANA UPDATE NEWS