सोनीपत:हरियाणा में हर दूसरा व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो रहा है. जिसके चलते आए दिन ठगी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. खबर सोनीपत से है जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने साइबर ठगी के गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के ठगों ने कई लोगों को शेयर मार्किेट में मुनाफे का लालच देकर शिकार बनाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला से ठगे 60 लाख रुपये: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में सेक्टर-23 निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 19 जून को उसको फोन आया था. ठगों ने उसे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बातचीत कर अपनी बातों में लिया और मुनाफे का लालच दिया. जिसके बाद वह उनके झांसे में आ गई और उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए. ठग उसे धीरे-धीरे कर करीब 60 लाख रुपये का चूना लगा चुके थे. जब कोई रिटर्न या मुनाफा नहीं मिला, तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.
हजारों लोगों को बनाया निशाना: पीड़िता ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. अब पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अब तक करीब 4 हजार 291 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इन सभी लोगों से आरोपियों ने करीब 16 करोड़ 74 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. पुलिस ने आरपियों से 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. साथ ही 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि बैंक खातों में सीज की है. पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा, 11 सिम कार्ड भी मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ 149 एफआईआर दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से जांच कर रही है. मामले में अभी और भी कई खुलासे होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:चलती बस में महिला क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़, बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप, पुलिस ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया
ये भी पढ़ें:हिसार पुलिस साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, लोगों से ठगे डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा किए सीज