सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खबर है कि देर रात भिगान टोल प्लाजा पर सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि ने सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी है. टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी ने मामले की शिकायत मुरथल थाना में दी. पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का मामला: पुलिस शिकायत में फरमाणा गांव के सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि वह 19 मई को काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने एंबुलेंस लेन में गाड़ी जबरदस्ती घुसा दी. उन्होंने लेन में ड्यूटी पर तैनात भिगान गांव के सुरक्षा कर्मी मोहित के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मारपीट भी की गई. जब उसने गाड़ी में सवार व्यक्तियों से बातचीत की तो उनमें से एक ने खुद की पहचान कर्मबीर के रूप में दी और बताया कि वह हसनपुर गांव का सरपंच है. जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों को भी फोन करके मौके पर बुलाया.