सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि इस बार शराब की तस्करी एम्बुलेंस में की जा रही थी. मरीज वाली सीट के नीचे छुपाकर रखी गई थी. ये तस्कर शराब को दिल्ली से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे. इस दौरान राई थाना पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग की तो एंबुलेंस में अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब की करीब चार पेटियों को जब्त किया है. शराब की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस देखकर भागे तस्कर: जांच अधिकारी एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली कि केएमपी के रास्ते दिल्ली से शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब लेकर आ रहे हैं और शराब यूपी-बिहार लेकर जायेंगे. जिसके बाद पुलिस ने केएमपी पर नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एम्बुलेंस आती दिखी तो पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर भागने लगे'.