वाराणसी: यूपी पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ ही रिस्पॉन्सिबल और रिलायेबल अप्रोच के कारण नया कीर्तिमान रच रही है. इसी क्रम में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए सोनभद्र की पुलिस लाइन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है.
सोनभद्र पुलिस लाइन अब पूर्वांचल की पहली आईएसओ प्रमाणित पुलिस लाइन बन गई है. इसे बेहतर प्रबंधन, प्रशिक्षण, सेवाओं और सुविधाओं के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन आईएसओ -9001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है.
कमीश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) उत्तर प्रदेश का पहला आईएसओ प्रमाणित कमिश्नरेट पहले ही बन चुका है. सोनभद्र के रूप में पुलिस विभाग को प्राप्त हुआ सर्टिफिकेशन स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम है.
ट्रांसपेरेन्सी और जीरो टॉलरेंस नीति में आईएसओ सर्टिफिकेशन मील का पत्थर साबित होगा. यह कार्यो की समयबद्धता को सुनिश्चित करता है. स्टैंडर्ड ऑपेरेटिंग प्रोसिजर्स, मानव प्रबंधन, बेहतर कार्यस्थल और मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने से पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ेगी. जिसका लाभ सीधे उत्तर प्रदेश की जनता और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने में मिलेगा. इससे पुलिस के अधिकारियों और जवानों को भी इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड की सुविधा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर जिला कारागार को मिला आईएसओ प्रमाणपत्र