नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में दक्षिण भारत के रहने वाले छात्र ने जीत दर्ज की है. दरअसल, तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के एक गांव के रहने वाले डी. आदित्य राहुल सेंट स्टीफंस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब देश के अंतिम छोर पर स्थित कन्याकुमारी का कोई छात्र कॉलेज छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया हो. आदित्य ने बताया कि उनके पिता एक किसान हैं. आदित्य राहुल कॉलेज में तृतीय वर्ष बीए इतिहास ऑनर्स के छात्र हैं.
छात्र संघ चुनाव में कुल पड़े 908 वोटो में से राहुल को 451 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने प्रतिद्वद्वी को 121 वोटो के अंतर से हराया. आदित्य ने बताया कि सेंट स्टीफ़न कॉलेज के इतिहास में पहली बार, चुनाव पांच चरणों की गिनती तक पहुंचा, जो एक बेहद प्रतिस्पर्धी और दिलचस्प लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दर्शाता है.
छात्र संघ चुनाव में 15 वर्षों में इस बार सबसे अधिक मतदान : छात्र संघ चुनाव में 15 वर्षों में सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 908 छात्रों ने अपने वोट डाले. कन्याकुमारी के एक छोटे से गांव अलांची से आने वाले आदित्य के पिता किसान और मां शिक्षिका हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही आदित्य ने शशि थरूर, कपिल सिब्बल और नटवर सिंह जैसे प्रसिद्ध पूर्व छात्रों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है. ये बड़ी हस्तियां भी पहले कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पद को संभाल चुकी हैं.
सोशल सर्विस लीग के साथ काम कर बनाई पहचान :आदित्य ने बताया कि उनके लिए एक शांत गांव से दिल्ली के व्यस्त जीवन में समायोजित होना उनके लिए आसान काम नहीं था, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अपने आपको यहां के माहौल में समायोजित किया. पढ़ाई के साथ ही वह सेंट स्टीफन कॉलेज की सोशल सर्विस लीग के साथ कार्य करना शुरू किया और छात्र-छात्राओं के बीच अपनी पहचान बनाई.
23 अक्टूबर को हुआ था चुनाव :अपनी विजय भाषण में आदित्य ने कॉलेज समुदाय के लिए समग्र, गतिशील और समावेशी विकास पहल को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. साथ ही छात्र छात्राओं की सभी समस्याओं को जोर शोर से उठाने के साथ ही उनका समाधान कराने का भी पूरा प्रयास करने का भरोसा दिया. बता दें कि सेंट स्टीफंस कॉलेज छात्र संघ का चुनाव 23 अक्टूबर को हुआ था. साथ ही मतगणना 26 नवंबर को संपन्न हुई है.