छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने पिता की जान ली, आपसी विवाद में हत्या के बाद थाने में सरेंडर - SON KILLS FATHER

धमतरी के मगरलोड में कलयुगी बेटे ने पिता की जान ली.आपसी विवाद में हत्या के बाद बेटे ने थाने जाकर सरेंडर किया.

SON KILLS FATHER
कलयुगी बेटे ने पिता की जान ली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 6:35 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. आरोपी बेटे ने हत्या के बाद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

आपसी विवाद में हत्या : मामला मगरलोड इलाके के नवागांव का है. यहां आपसी विवाद के कारण बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घर के सामने निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके पास फावड़ा रखा था. आरोपी बेटे ने इसी फावड़े से अपने पिता के सिर पर प्राणघातक हमला किया.जिससे पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर हथियार को जब्त किया है.इसके बाद शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्मटमार्टम के लिए भेजा है.जहां से शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

धमतरी पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

हत्या होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस पहुंची है जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है - आंजनेय वार्ष्णेय,एसपी


ग्रामीणों की माने तो नवागांव में आपसी विवाद के कारण भागीरथी साहू ने अपने पिता जनक साहू की जान ली है. आरोपी ने फावड़ा मारकर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.फिलहाल नवागांव में इस घटना से हर कोई सकते में है.

रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार अरेस्ट, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

ब्रिटिश काल का ऐतिहासिक चर्च, दीवारों पर हैं बाइबिल की तस्वीरें

धमतरी में 6 साल के जुड़वा भाइयों की कुएं में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details