धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. आरोपी बेटे ने हत्या के बाद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
आपसी विवाद में हत्या : मामला मगरलोड इलाके के नवागांव का है. यहां आपसी विवाद के कारण बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घर के सामने निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके पास फावड़ा रखा था. आरोपी बेटे ने इसी फावड़े से अपने पिता के सिर पर प्राणघातक हमला किया.जिससे पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर हथियार को जब्त किया है.इसके बाद शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्मटमार्टम के लिए भेजा है.जहां से शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
हत्या होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस पहुंची है जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है - आंजनेय वार्ष्णेय,एसपी