राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाई से विवाद के बाद गुस्से में पिता ने बच्चों को टांके में फेंका, 6 माह के बेटे की मौत - FATHER KILLED SON

जैसलमेर में भाई से विवाद के बाद गुस्से में आकर पिता ने अपने बच्चों को टांके में फेंक दिया. पढ़िए पूरी खबर...

पिता ने बच्चों को टांके में फेंका
पिता ने बच्चों को टांके में फेंका (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 11:50 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:11 PM IST

जैसलमेर :जिले के पोकरण क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रुपयों को लेकर विवाद में भाई से झगड़े के बाद गुस्से में पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को मां के सामने ही पानी के टांके में फेंक दिया. घटना में 6 महीने के बेटे की डूबने से मौत हो गई, जबकि 2 साल की बेटी को बचा लिया गया. बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार रात को पोकरण के फलसूंड क्षेत्र की है.

फलसूंड थाने के एएसआई सहीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मासूम बच्चों की मां के बयान दर्ज किए गए. इसके बाद आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस जांच में सामने आया कि चैनाराम के चार भाई हैं. चैनाराम ने अपने भाई खंगारराम को कुछ समय पहले 10 लाख रुपए दिए थे. खंगारराम ने पहले दिए गए रुपए लौटाए नहीं थे और रविवार को और रुपए मांगने चैनाराम के घर आया था. इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. इस दौरान गुस्से में आकर चैनाराम ने अपने दोनों बच्चों को टांके में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें.बेटे ने बीमार मां की हत्या की, धारदार हथियार से काटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार करणी नगर के रहने वाले चैनाराम मेघवाल और उसके भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार रात झगड़े के बाद चैनाराम ने गुस्से में पत्नी से दोनों बच्चों को छीनकर टांके में फेंक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए तुरंत टांके में छलांग लगाई. घटना में 6 महीने के बेटे महावीर और 2 साल की बेटी डिंपल को टांके से बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान बेटा अचेत हो चुका था, जबकि बेटी की सांसें चल रही थी. दोनों को तुरंत पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटे महावीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बेटी डिंपल का इलाज जारी है.

Last Updated : Jan 20, 2025, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details