चंदौली :जिले केमुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महानलपुर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को एक बेटे ने अपने पिता की हथौड़ी और ईंट से कूचकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि छोटे बेटे की हत्या के आरोप में बुजुर्ग पिता जेल गया था.
पुलिस के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में बाढु (80) अपने पुत्र राजेश संग रहते थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों ने मकान के कमरे में बैठकर जमकर शराब पी. इसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाढु ने बाहर से दरवाजा बंदकर दिया. राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए दरवाजा पिटता रहा, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. आरोप है कि काफी देर बाद जब बाढु ने आकर दरवाजा खोला, तो आक्रोशित राजेश ने पहले अपने पिता को पीटा, उसके बाद हथौड़ी और पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बाढू ने 2018 में इसी तरह शराब पीने के दौरान उपजे विवाद में लाठी डंडे से पीटकर अपने एक बेटे धनेश की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में वह 5 साल 11 महीने की सजा काटकर 2024 में रिहा होकर घर लौटा था. बुधवार को बाप-बेटे ने शराब पी. शराब पीने के बाद बाप ने बाहर से दरवाजा बंदकर दिया और कहीं घूमने चला. बड़ा बेटा काफी देर तक दरवाजा खोलने के चिल्लाता रहा. बाद में बाप ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला. इस बात से नाराज बेटे ने ईंट और हथौड़ी से पिता पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश बड़ा था, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई थी. राजेश कोयला मंडी चंदासी में मजदूरी का काम करता था.
इस बाबत सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी ने बताया कि डायल 112 पर सूचना के बाद मुगलसराय पुलिस हबलपुर पहुंची थी. बाढु नामक व्यक्ति की हत्या उसके बेटे राजेश द्वारा किया गया जाना पाया गया. दोनों के बीच घटना से पूर्व मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बेटे ने पीट पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : फांसी के फंदे से लौटा गंभीर सिंह; भाई के परिवार को खत्म करने के आरोप में मिली थी सजा, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया बरी? - AGRA NEWS