झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रेनेड का फ्यूज ब्लास्ट, दो जवान घायल, धनबाद में चल रहा इलाज - GRENADE FUSE BLAST

गिरिडीह में तैनात जैप 5 की टीम के दो जवान घायल हो गए हैं.

Grenade fuse blast
मधुबन थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 7 hours ago

गिरिडीह : जिले के मधुबन थाना अंतर्गत लटकट्टो पिकेट पर तैनात दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार शामिल हैं. दोनों जैप के जवान हैं. दोनों घायलों का इलाज धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह की है.

मिली जानकारी के अनुसार एक जवान छुट्टी पर जा रहा था. ऐसे में वह अपने पास रखे ग्रेनेड और उसके फ्यूज को हैंडओवर कर रहा था. इसी क्रम में फ्यूज फट गया और जवान का हाथ जख्मी हो गया. दोनों जवानों को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज कराया गया है.

घायल जवानों में अशोक कुमार बिहार के लखीसराय और गौतम साहिबगंज के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ठंड में बॉडी चार्ज रहता है और संभवत: इसी वजह से फ्यूज फट गया.

इधर, इस घटना के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि ग्रेनेड का फ्यूज ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत धनबाद ले जाया गया. दोनों जवानों का इलाज किया गया है. जवानों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. डॉक्टर ने खतरे की कोई बात नहीं बतायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details