बाड़मेर: भारतीय सेना के वायु रक्षा रेजीमेंट में तैनात बाड़मेर के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान का चंडीगढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हुआ. उसकी पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंचेगी. इस खबर के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. जवान ने करीबन एक माह पहले ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था.
मृतक जिले के धनाऊ गांव निवासी दाऊ प्रजापत (25)है. वह सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत था. जवान के भाई करनाराम ने बताया कि चंडीगढ़ में 14 सितंबर को क्रॉस कंट्री रेस थी. वहां 30 किलोमीटर की रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 24 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई.