राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: EO भर्ती मामले में SOG की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, नौ जगहों पर 8 अभ्यर्थियों को पकड़ा

ईओ भर्ती परीक्षा मामले में शनिवार सुबह एसओजी की एक टीम ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को राउंड अप किया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

SOG की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई
SOG की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

बीकानेर. पेपर लीक सरगनाओं के खिलाफ लगातार सख़्ती दिखा रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG ने शनिवार को बीकानेर में छापेमारी की. बीकानेर के नोखा के साथ ही बीकानेर शहर के अलग-अलग जगह नौ जगह एसओजी की टीम ने छापेमारी करते हुए आठ लोगों को राउंडअप किया है. राउंड अप किए गए लोगों में से एक महिला है और सात पुरुष अभ्यर्थी हैं. SOG के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में यह टीम बीकानेर पहुंची है और बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने में राउंड अप किए गए आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

मई माह में हुई परीक्षा, परिणाम बाकी : जानकारी के मुताबिक EO भर्ती परीक्षा का पेपर में मई माह में हुआ था. हालांकि परीक्षा का परिणाम अभी नहीं आया है लेकिन एसओजी को इस भर्ती परीक्षा में किसी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं जिसके आधार पर एसोसिएट की टीम ने शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसी कड़ी में बीकानेर में भी नौ जगह है यह छापेमारी की गई है जिसमें से संदेह के आधार पर आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर

फिलहाल इन लोगों को एसओजी की टीम जयपुर लेकर जाएगी और वहां पर भी पूछताछ की जाएगी या बीकानेर में ही पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होगी इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. वहीं एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर हुई है जिसको लेकर उच्च स्तर से जानकारी साझा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details