चित्तौड़गढ़ :मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ का तीन दिवसीय मेला रविवार को शुरू हो गया. इसके साथ ही मंदिर की परंपरा के अनुसार भंडार खोला गया. राशि की गणना की जा रही थी कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए गणना रोक दी गई. तब तक 3 करोड़ रुपए की गणना की जा चुकी थी. नव वर्ष पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में मंदिर मंडल की ओर से दूसरे चरण की गणना 6 जनवरी से शुरू करने का निर्णय किया गया है. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर के अनुसार अब गणना का काम 6 दिसंबर से शुरू होगा, क्योंकि नया वर्ष होने के कारण देश के चारों कोनों से हजारों लोगों के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है.
सुबह राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर और सीईओ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रभा गौतम की देख रेख में भण्डार खोला गया. साथ ही चढ़ावा राशि की गणना शुरू कर दी गई, लेकिन 2 घंटे बाद ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लग गई. जिस स्थान पर गणना की जाती है उसके बीच से होकर लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसे देखते हुए 2 घंटे बाद ही गणना का काम रोक दिया गया. 2 घंटे में 3 करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी थी.