धनबाद:जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रविवार को एक महिला से छिनतई की है. महिला के गले से सोने की चेन छीनकर दोनों अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
शॉपिंग करने निकले थे दंपती
भुक्तभोगी महिला मीना देवी पति विजय कुमार सिंह भेलाटांड़ की निवासी हैं. पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि पति के साथ वह बस स्टैंड पटेल चौक के पास मार्केटिंग के लिए गई थीं. मार्केटिंग करने के बाद वह घर वापस लौटने के लिए सड़क पर आईं ही थी कि इस क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना के बाद भुक्तभोगी मीना देवी के पति विजय सिंह ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने सोने की चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.