कोरिया : कोरिया जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज हो गया है. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह अब यहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कदम उपभोक्ताओं से बकाया राशि की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है. स्मार्ट मीटर से विभाग को बकाया वसूली की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद मिलेगी.
क्या है स्मार्ट मीटर की खासियत ?: पुराने मीटर के मुकाबले स्मार्ट मीटर की खासियत ये है कि उपभोक्ता को बिजली उपयोग करने से पहले ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा. यानी अब पहले बिजली का इस्तेमाल करके बिल भरने की जगह, पहले रिचार्ज करने की व्यवस्था लागू की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को अपने खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही विभाग को भी बेहतर प्रबंधन का लाभ मिलेगा. कोरिया जिले में करीब 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. जिनमें से अब तक 800 मीटर लगाए जा चुके हैं. इस योजना का उद्देश्य समय पर बिलिंग और ऊर्जा खपत को बेहतर ढंग से मॉनिटर करना है.