नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में बीती शाम हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही नोएडा में ठंडी हवाएं चल रही हैं. रविवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को भी देर शाम तक बारिश की संभावना जताई है और 10 दिसंबर से नोएडा और आस-पास में शीतलहर चल सकती है.
बारिश का असर नोएडा के स्मॉग पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से शहर की आबोहवा भी पहले से साफ हुई है. हालांकि एक्यूआई अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है.
कल से तापमान में आ सकती है गिरावट (SOURCE: ETV BHARAT) कोल्ड वेव की दस्तक देने की आशंका
नोएडा में बारिश के कारण स्मॉग कम हुआ है और आबोहवा भी पहले से साफ हुई है. बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा रहा है. हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है.
प्रदूषण के स्तर में भी सुधार (SOURCE: ETV BHARAT) सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमालय में ताजा बर्फबारी से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से चलने लगेंगी. इससे मैदानी इलाकों में बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है.
नोएडा की आबोहवा हुई साफ (SOURCE: ETV BHARAT) प्रदूषण में भी सुधार
मौसम मे आए अचानक परिवर्तन से जहां प्रदूषण में कमी आई है. वहीं लोगों का कहना है कि मौसम काफी सुहाना हो गया है, धूप में खड़े होना गर्मी का अहसास दिला रहा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि घर के अंदर ठंड का पूरा अहसास हो रहा है. वही बाहर खिली हुई धूप ने मौसम को बहुत ही अच्छा बना दिया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, इतना नीचे जा सकता है तापमान
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने का अनुमान, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
ये भी पढ़ें-स्वेटर-रजाई कर लें तैयार, दिल्ली-NCR में पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी, बारिश का भी अनुमान- पढ़िए मौसम विभाग की भविष्यवाणी