धर्मशाला:कांगड़ा जिले केमैक्लोडगंज में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. भागसूनाग के लेंटा में कुछ राहगीरों ने कंकाल देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया और इसकी शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया गया. हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स का कंकाल मिला है वो करीब 6 महीने से लापता था.
कैसे हुई पहचान ?
पुलिस ने बताया कि लेंटा (मैगी प्वाइंट) के पास से गुजर रहे गद्दी समुदाय के लोगों ने एक नरकंकाल देखा था. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के इलाके को खंगाला. जहां एक बैग बरामद हुआ जिसमें बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज मिले जिनके आधार पर पुलिस ने शिनाख्त की. मृतक की पहचान 23 साल विकास कुमार के रूप में हुई है जो देहरा के नंदलू गांव डाकघर बणे दी हट्टी का रहने वाला था.
6 महीने से लापता था
पुलिस की छानबीन में पता चला कि मृतक 3 अप्रैल 2024 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देहरा के हरिपुर थाना में दर्ज है. कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के आस-पास का इलाका खंगाला तो पास ही मृतक का बैग भी पुलिस ने बरामद कर लिया, बैग से मिली बैंक पासबुक समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स के आधार पर मृतक की पहचान हो पाई. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है.