बरेली: यूपी की बरेली पुलिस और एसओजी टीम की लुटेरे गैंग के 8 सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी. छह लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकी दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. एसपी उत्तरी ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक सवार की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. लुटेरे गैंग ने कई घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें दो घटनाओं में दो बाइक सवार की हत्या कर दी थी, जबकि एक शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी किया है जबकि दो फरार है उनकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि शेरगढ़ थाना इलाके में बीते 20 दिसंबर को प्राइवेट टीचर सूरजपाल की खून से लथपथ लाश मिली थी. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जब जांच शुरू हुई तो एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ जो लूट की घटनाओं को अंजाम देते वक्त लोगों की हत्या कर देते थे. पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि सियाठेरी गांव के नए लड़कों का एक गैंग इन घटनाओ को अंजाम देता था. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़ थाने की पुलिस और एसओजी की टीम की लुटेरों से मुठभेंड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जितेंद्र लुक्का डॉन, देवेंद्र, रणवीर, भूपेंद्र, ऋतिक और दीपक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सतीश और बुद्ध पाल फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों में एक होमगार्ड का बेटा दीपक भी शामिल है.
मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि, एक बाइक पर चार लुटेरे सवार होकर जाते थे और फिर सुनसान रास्ते में अकेले बाइक सवार पर हमला कर गिरा लेते थे और फिर धारदार हथियार से हत्या कर देते. फिर बाइक सहित अन्य सामान को लूट कर फरार हो जाते थे.