छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक ने धोए बर्तन, कहा महिला की मदद की

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला के साथ बर्तन धोने पर सफाई दी.

SITAPUR MLA WASHING UTENSILS
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

सीतापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा से पहली बार भाजपा विधायक बने रामकुमार टोप्पो विधायक बनने से पहले ही सुर्खियों में रहे लेकिन विधायक बनने के बाद भी वह चर्चा में बने हुए हैं.

विधायक टोप्पो ने धोए बर्तन: विधायक रामकुमार टोप्पो सड़क का निरीक्षण करने के लिए बकरलोटा पहुंचे थे. जहां बंदरकोट में झरने के नीचे एक महिला बर्तन धो रही थी. इस दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो उससे बात करते हुए महिला का बर्तन धोने में हाथ बंटाने लगए. महिला जब बर्तनों को मांज कर किनारे रखने लगी तो विधायक टोप्पो उसे धोने लगे. विधायक का गांव की महिला के साथ बर्तन धोने का वीडियो काफी चर्चा में रहा.

जवान से विधायक बने रामकुमार टोप्पो (ETV Bharat Chhattisgarh)

बर्तन धोने पर विधायक की सफाई: बर्तन धोने के मामले में विधायक ने बताया कि सीतापुर के विकास की गति को रफ्तार देने वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. आजादी के बाद से दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ, लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित रहे. उसको अब लोगों तक मुलभुत सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है.

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पोने बताया कि बंदरकोट में जब महिला बर्तन धो रही थी तब "मैं वहां पहुंचा तो महिला से बात किया. सरकार का लाभ उसे कितना मिल रहा है, इस बारे में जानकारी ली फिर मैंने भी महिला का बर्तन धोने में मदद किया."

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन पड़ा चाबुक, जानिए क्यों
संदीप लकड़ा मर्डर कांड में साढ़े तीन महीने बाद अंतिम संस्कार, जानिए खौफनाक वारदात की पूरी कहानी - Sandeep Lakra murder case
पंडरिया विधायक भावना बोहरा की इस बार की दिवाली रही खास, जनिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details