कानपुर :बिठूर इलाके के रामा अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बी फार्मा प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के कमरे में उसकी लाश मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मूलरूप से सीतापुर जिले के रामनगर हरगांव निवासी नवीन गुप्ता (19) बिठूर थाना क्षेत्र के रामा हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज में बी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के हॉस्टल में पार्टनर के साथ रहता था. इस समय सभी छात्र छुट्टी पर घर गए हुए हैं. जबकि नवीन अकेला रह रहा था.
बुधवार दोपहर नवीन ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में खलबली मच गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है सेमेस्टर एग्जाम में बैक लगने के कारण छात्र तनाव में था.