हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हमें हर वर्ग के लोगों को न्याय देना है, पीएम मोदी की तरह सिर्फ चार अमीर लोगों को नहीं- कुमारी सैलजा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने डबवाली विधानसभा के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 12:56 PM IST

हमें हर वर्ग के लोगों को न्याय देना है, पीएम मोदी की तरह सिर्फ चार अमीर लोगों को नहीं- कुमारी सैलजा (Etv Bharat)

सिरसा: लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने डबवाली विधानसभा के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटी का वादा किया है. हर वर्ग को हमने न्याय देना है. केवल चार अमीर लोगों को नहीं, जो मोदी की पॉलिसी हैं.

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा "हमें गांव में लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है और खुशी है कि महिलाएं भी खुलकर अपनी बात हमें कह रही हैं. जिनका विश्वास कांग्रेस ने उनमें पैदा किया है. कांग्रेस ही महिलाओं की रक्षा कर सकती है." सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी. भारतीय जनता पार्टी ने केवल सबका साथ और सब का विकास के नारे दीवारों पर लिखे, लेकिन इन्होंने कभी ना किसी का साथ लिया और ना ही इन्होंने किसी का विकास किया.

कांग्रेस के कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब इनके पास मुद्दे नहीं हैं. तभी तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदू-मुसलमान और मंगलसूत्र तक पहुंच गए हैं. अभी आने वाले समय में जैसे-जैसे चुनाव तीसरे और चौथे चरण तक जाएगा. ये रोने धोने तक भी जाएंगे. कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल ने कहा कि सिरसा ही नहीं, पूरे हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में है.

सिरसा में कुमारी सैलजा को लेकर लोगों में उत्साह डबल हो गया है. शीशपाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राम और हिंदू - मुसलमान की आड़ में चुनाव लड़ना चाहते हैं. शीशपाल ने कहा कि कांग्रेस आम जनता के मुद्दों को लेकर चल रही है. जिसमें पांच न्याय और 25 गारंटी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा अलग है. यो लोग धार्मिक एजेंडे पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज लोगों को रोजगार चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, किरण चौधरी को नहीं मिली जगह, देखिए सूची - Haryana Congress Star Campaigner

ABOUT THE AUTHOR

...view details