नाहन:पहले वीडियो बनाकर अपने ही विभाग के पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाना और उसके बाद अचानक लापता होने जाने वाले कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला उलझता जा रहा है. जिस जसवीर सैनी ने अपने ही डिपार्टमेंट के पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने और शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे, अब उसी हेड कांस्टेबल पर मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष पर समझौता करने का दबाव बनाने और सही तरीके से मामले की जांच न करने के आरोप लग रहे हैं.
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला उलझा: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला अब उलझता जा रहा है. वीरवार को जहां हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन पहुंचकर एसपी सिरमौर के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, 8 जून को हुए मारपीट मामले में आज दूसरा पक्ष भी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा और लापता हेड कांस्टेबल पर मारपीट केस में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:सिरमौर पुलिस में मचा हड़कंप, हेड कांस्टेबल ने आला अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
दूसरे पक्ष के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप: इतना ही मामले में दूसरे पक्ष ने 8 जून को हुए मारपीट का वीडियो और तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा की. गौरतलब है कि इस केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था. दूसरे पक्ष ने इस मामले में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को ज्ञापन सौंपा है और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. यही नहीं उन्होंने हेड कांस्टेबल पर सही तरीके से मामले की जांच न करने के आरोप भी लगाए हैं.
8 जून को दो पक्षों में हुई थी मारपीट: मामले में दूसरे पक्ष के तेजवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके भतीजे अनिश के साथ 8 जून को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत देवनी सड़क पर पंजाब के कुछ लोगों ने बुरी तरीके से मारपीट की. इसकी शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और उल्टा उन्हीं पर दबाव बनाया जा रहा है कि मामले में समझौता करें. उन्होंने कहा वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके भाई और भतीजे के साथ किस तरह से मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें:सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा
पीड़ित पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप: तेजवीर सिंह ने डीसी सिरमौर से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. तेजवीर सिंह ने आरोप लगाया कि इस केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था और हेड कांस्टेबल अपने वीडियो में कह रहा है कि उसे रात भर परेशान किया जाता है. जबकि इसके विपरीत कालाअंब बैरियर की सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए, तो पता चलेगा कि हेड कांस्टेबल जसवीर उन्हें रात को डेढ़-दो बजे घर से उठाकर लेकर आते है और केस में समझौता करने का दबाव बनाते हैं.