हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापता हेड कांस्टेबल मामले में आया ट्विस्ट, जसवीर सैनी पर भी लगे गंभीर आरोप, VIDEO के साथ सामने आया पीड़ित पक्ष - Sirmaur Head constable Missing Case

Victims made serious allegations against Sirmaur Head Constable Jasveer Singh: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कालाअंब थाना का लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. 8 जून को हुए मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और डीसी को मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं.

लापता हेड कांस्टेबल मामले में आया ट्विस्ट
लापता हेड कांस्टेबल मामले में आया ट्विस्ट (ETV Bharat FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:12 PM IST

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी पर पीड़ित पक्ष ने लगाए आरोप (ETV Bharat FILE)

नाहन:पहले वीडियो बनाकर अपने ही विभाग के पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाना और उसके बाद अचानक लापता होने जाने वाले कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला उलझता जा रहा है. जिस जसवीर सैनी ने अपने ही डिपार्टमेंट के पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने और शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे, अब उसी हेड कांस्टेबल पर मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष पर समझौता करने का दबाव बनाने और सही तरीके से मामले की जांच न करने के आरोप लग रहे हैं.

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला उलझा: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला अब उलझता जा रहा है. वीरवार को जहां हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन पहुंचकर एसपी सिरमौर के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, 8 जून को हुए मारपीट मामले में आज दूसरा पक्ष भी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा और लापता हेड कांस्टेबल पर मारपीट केस में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:सिरमौर पुलिस में मचा हड़कंप, हेड कांस्टेबल ने आला अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

दूसरे पक्ष के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप: इतना ही मामले में दूसरे पक्ष ने 8 जून को हुए मारपीट का वीडियो और तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा की. गौरतलब है कि इस केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था. दूसरे पक्ष ने इस मामले में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को ज्ञापन सौंपा है और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. यही नहीं उन्होंने हेड कांस्टेबल पर सही तरीके से मामले की जांच न करने के आरोप भी लगाए हैं.

8 जून को दो पक्षों में हुई थी मारपीट: मामले में दूसरे पक्ष के तेजवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके भतीजे अनिश के साथ 8 जून को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत देवनी सड़क पर पंजाब के कुछ लोगों ने बुरी तरीके से मारपीट की. इसकी शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और उल्टा उन्हीं पर दबाव बनाया जा रहा है कि मामले में समझौता करें. उन्होंने कहा वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके भाई और भतीजे के साथ किस तरह से मारपीट की गई है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा

पीड़ित पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप: तेजवीर सिंह ने डीसी सिरमौर से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. तेजवीर सिंह ने आरोप लगाया कि इस केस की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था और हेड कांस्टेबल अपने वीडियो में कह रहा है कि उसे रात भर परेशान किया जाता है. जबकि इसके विपरीत कालाअंब बैरियर की सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए, तो पता चलेगा कि हेड कांस्टेबल जसवीर उन्हें रात को डेढ़-दो बजे घर से उठाकर लेकर आते है और केस में समझौता करने का दबाव बनाते हैं.

'मारपीट करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं': तेजवीर ने कहा कि वह इस मामले में समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुए और नतीजतन आज मारपीट के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि उन्हें चोरों की तरह छिपना पड़ रहा है. इसलिए मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं, 8 जून को देवनी में मारपीट का शिकार हुए पीड़ित अनिश के पिता राजेश कुमार ने कहा कि पंजाब के कुछ लोगों ने उनके बेटे के साथ लाठी डंडों के साथ बुरी तरह से मारपीट की.

'हेड कांस्टेबल ने आरोपियों का मेडिकल नहीं कराया': राजेश कुमार ने कहा कि आरोपियों की गाड़ी से लाठियां भी बरामद की गई और आरोपियों को भी पकड़ा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल जसवीर ने इस मामले में आरोपियों का मेडिकल भी नहीं करवाया. जबकि वह शराब के नशे में धुत्त थे. वहीं, उनके मेडिकल में भी लापरवाही बरती गई. उन्होंने थाने में आरोपी को आराम से बैंच पर बिठाए हुए थे.

ये भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल जसबीर सैनी मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को किया ट्रांसफर, तलाश में पुलिस ने भी झोंकी ताकत

'आरोपियों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया': राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि जब हेड कांस्टेबल जसवीर को मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया, तो उसने कहा कि सभी कार्रवाई कर दी गई है. जबकि आरोपियों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा गया और ऊपर से कांस्टेबल मामले में समझौता करने का दबाव बनाता रहा.

हेड कांस्टेबल पर पीड़ित पक्ष को धमकाने का आरोप: इसके साथ ही पीड़ित राजेश कुमार ने हेड कांस्टेबल पर उचित कार्रवाई नहीं करने और पीड़ित पक्ष को धमकाने के भी आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनके सिर पर भी 5 टांके लगे हैं, जबकि हेड कांस्टेबल इसे भी नार्मल चोट बताता रहा. वह चाहते है कि मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

मामले में सिरमौर डीसी का पक्ष: वहीं, इस मामले में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने दूसरे पक्ष से शिकायत मिलने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच के लिए एएसपी सिरमौर को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:लापता हेड कांस्टेबल मामले में बिंदल ने सरकार को घेरा, 'कानून व्यवस्था की दुर्दशा देख पुलिस जवान कर रहे रिजाइन'

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details