फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में डिजायर कार की टक्कर डम्फर से हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. सदर थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि सच्च कैन्टीन, मालियों की ढ़ाणी, एनएच 11 पर बीकानेर की तरफ से आ रही डिजायर कार डम्फर से टकरा गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अस्मा बानो व फिरदोश बानो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, न्यास मोहम्मद, सदाम व सुमैया घायल हो गए हैं, जिनकी हालात गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है तथा पुलिस जांच में जुट गई.
पढ़ें :मौत का एक्सप्रेस-वे: सब्जी से भरी पिकअप को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत - Road Accident in Dausa
घटना की सूचना मिलते ही उप चिकित्सालय के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई घटना के बारे में जानने को उत्सुक था. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. बता दें कि डिजायर में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें से मां-बेटी की मौत हो गई है. वहीं बाप, बेटा और बेटी घायल हैं, जिनका उपचार सीकर में चल रहा है.
कार को न्यास मोहम्मद स्वयं चला रहा था, जो कि परिवार का मुखिया है. न्यास मोहम्मद बाप फलौदी से अपने परिवार के साथ जयपुर के लिए रवाना हुआ था कि फतेहपुर के नजदीक ही उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. जिससे उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई. वे स्वयं और बेटी-बेटा मौत से जूझ रहे हैं.