सीधी :सीधी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को जमोड़ी थाने का प्रभारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रही थी. वह इलाके में खुद को थानेदार बताकर लोगों पर धौंस भी जमाती थी. इस ठग महिला ने एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए. महिला कई दिनों तक सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली तो शंका हुई.
बुलेट पर थानेदार की वर्दी में ठग महिला, कारनामे सुन पुलिस का दिमाग चकराया
सीधी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को थानेदार बताकर ठगती थी. उसके घर से थानेदार की वर्दी भी मिली है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 3 hours ago
|Updated : 3 hours ago
इसके बाद महिला ने ठगी करने वाली महिला की शिकायत सिटी कोतवाली में की. ठगी की शिकार हुई महिला ने बताया कि उस महिला से उसकी मुलाकात बीते 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक में हुई थी. उसने पूछा था "क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो, जब उसने हां कहां तो कहने लगी तुम्हें सरकारी नौकरी दिला देगी."इस पर महिला उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शहर स्थित उसके किराये के मकान में चली गई.
- सीएम सचिवालय के फर्जी अधिकारी की डिमांड, टेंडर पास कराने चाहिए थी हिस्सेदारी
- फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी
ठग महिला के घर से पुलिस को थानेदार की वर्दी मिली
महिला ने ठगी के लिए झांसा देकर कहा "वह थाना जमोड़ी में थानेदार है. वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है, उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी. इसके लिए तुम्हें 70 हजार रुपये देने पड़ेंगे."शिकायत में महिला ने बताया कि उसने ठग महिला को ये राशि दे दी. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया "शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है. महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है."