फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद शहर के लेबर कॉलोनी के दीन दयाल पार्क में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला ने पेड़ से लटकर जान दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. उसके बाद महिला की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि इसका नाम साक्षी यादव था जो कि, अलीगढ़ जिले के लोधा थाने में तैनात उप निरीक्षक प्रमोद यादव की बेटी थी. वहीं छानबीन करने पर पार्क के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. महिला रात के तीन बजे घर से अकेली निकलकर पार्क पहुंची और फिर पेड़ पर चढ़कर सुसाइड कर लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया. युवती ने खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना इलाके के लेबर कॉलोनी स्थित दीन दयाल पार्क का है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुलिस को डायल 112 के जरिए जानकारी मिली थी कि, एक युवती का शव पार्क में मिला है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से सबूत इकट्ठे किए गए.