चंडीगढ़: हरियाणा में किसान डीएपी की खाद को लेकर परेशान हैं. प्रदूषण को लेकर पराली पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सबको लेकर हरियाणा सरकार ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इन मुद्दों के साथ ही अन्य राजनीतिक मामलों को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.
साउथ अफ्रीका से मंगवाया जाता है खाद:कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. 3 नवंबर से हर रोज हरियाणा में डीएपी खाद की रैक की आपूर्ति हो रही है, जो 11 नवंबर तक चलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खाद साउथ अफ्रीका से मंगवाया जाता है. 2 साल पहले इसका ऑर्डर देना पड़ता है. कई बार उत्पादन स्तर पर कुछ दिक्कतें आ जाती है, जिसके चलते खाद की आपूर्ति में थोड़ी देर हो जाती है.
पराली की घटनाओं में कमी आई : वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के उठाए गए कदमों के चलते पराली जलाने की घटनाओं में बड़ी गिरावट आई है. हरियाणा में आग लगने की कुल 857 घटनाएं हुई है, जिनकी जांच करने पर पता चला है कि 558 मामले पराली में आग लगाने के थे. पराली जलाने को लेकर सरकार ने 273 FIR दर्ज की है. 353 मामलों में जुर्माना भी लगाया गया है.