उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में रामनवमी पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - Shri Ram procession in Kashipur - SHRI RAM PROCESSION IN KASHIPUR

Shri Ram procession in Kashipur काशीपुर में रामनवमी के अवसर पर धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. लोगों ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों ने श्रीराम के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:23 PM IST

काशीपुर में रामनवमी पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा.

काशीपुरःचैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में देशभर और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसी के साथ-साथ आज देशभर से मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई. उधमसिंह नगर के काशीपुर में भी आज रामनवमी के मौके पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई.

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी का त्यौहार पूरे भारत में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के मौके पर काशीपुर में देर शाम धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा देर शाम रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई जोकि महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, मुंशीराम का चौराहा, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड होते हुए देर रात्रि तक वापस रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई.

शोभायात्रा के आयोजक महेश अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो प्रत्येक वर्ष भगवान राम के जन्मदिवस के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती रही है. लेकिन 500 साल के बाद इस वर्ष भगवान श्रीराम के अयोध्या में स्थापित होने के बाद पहली बार रामनवमी की शोभायात्रा को भव्य बनाया गया है. शोभायात्रा में इस बार लोगों में अपार उत्साह देखा गया है. समाज के सभी वर्गों के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है.

रामनवमी शोभायात्रा में भगवान कृष्ण और मीराबाई, लक्ष्मी-गणेश, भगवान शंकर और मां पार्वती के अलावा भगवान राम, लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इसके अलावा रामनवमी शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा और महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहे. रामनवमी शोभायात्रा में शामिल रामभक्त के मुताबिक, शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंःभगवान श्रीराम के सूर्य तिलक पर उत्तराखंड के इस संस्थान का रहा बड़ा योगदान, सालों की मेहनत लाई रंग

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details