रांची: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर रांची के महात्मा गांधी मार्ग पर आधी रात में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में रांची के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी शरीक हुए.
विधायक सीपी ने बताया कि 13 वर्ष पहले शुरू हुआ यह आयोजन आज भव्य रूप ले चुका है. अब राजधानी में जगह जगह उत्साह के साथ अलग अलग समूह भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को उत्साह से मनाते हैं. यह सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद शुभ संकेत है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सोमवार की तुलना में और भी ज्यादा भक्त मेन रोड में दिखेंगे और दही हांडी प्रतियोगिता भी होगी. उन्होंने बताया कि दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कई टीमें हिस्सा लेंगी और जीतने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार इनाम स्वरूप दिया जाएगा. सोमवार के आयोजन में भजन गायन के साथ साथ आकर्षक झांकियां निकाली गई.
कांके इस्कॉन टेंपल में भी जन्मोत्सव मनाया गया
रांची के कांके रोड स्थित इस्कॉन टेंपल में शाम से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम शुरू हो गया था. रात 12 बजते ही भगवान विष्णु के प्रभु श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेते ही पूरा परिसर कान्हा के आगमन की खुशियों से झूम उठा और भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते दिखे. इस्कॉन के साथ साथ रंग बिरंगे बल्बों से सजे रातू रोड, बड़ा तालाब, हिनू, अरगोड़ा सहित अन्य श्रीकृष्ण मंदिरों में भी आधी-रात में भगवान के अवतरित होने तक भक्तों की भीड़ दिखी.