दुमकाः राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक बादल पत्रलेख समेत संथाल परगना प्रमंडल के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
विधि-विधान से श्रावणी मेला का उद्घाटन
झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों के साथ साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे. मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने इस राजकीय मेला को काफी भव्य स्वरूप प्रदान की है. जो भी भक्त श्रावणी मेले में जलार्पण के लिए आएंगे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, उन्हें पर्याप्त सुविधा मिले, वे शांतिपूर्वक और सुगम तरीके से गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाकर एक अच्छे अनुभव के साथ अपने घर लौटे, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से अधिकारियों को यह साफ निर्देश दिया गया है कि भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो आप ऐसी व्यवस्था दें. अधिकारी मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए भक्तों की सेवा में तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ फौजदारी बाबा हैं. यहां जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में भक्तों की अटूट श्रद्धा बाबा बासुकीनाथ के प्रति है.
श्रावणी मेला 2024 का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह श्रद्धा और भक्ति का मेला है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा देकर जलार्पण करा सके, प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों दायित्व और कर्तव्य भी है. इसे हर हाल में सभी को भक्ति और श्रद्धापूर्वक निभाना है.