हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनु भाकर के नानी-मामा की मौत की होगी जांच, मंत्री राजेश नागर ने दिलाया भरोसा - MANU BHAKER

ओलंपियन मनु भाकर के मामा युद्धवीर और उनकी नानी सावित्री देवी की मौत मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा मंत्री राजेश नागर ने दिलाया है.

MANU BHAKER
ओलंपियन मनु भाकर के ननिहाल पहुंचे मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 9:49 PM IST

चरखी दादरी: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर रविवार को चरखी दादरी के गांव कलाली में ओलंपियन और ध्यानचंद खेल अवार्डी मनु भाकर के ननिहाल गांव बलाली पहुंचे. वहां उन्होंने मनु भाकर के नानी और मामा की मौत मामले में परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने मनु भाकर की मां सुमेधा से बातचीत करते हुए ठोस कार्रवाई के लिए चरखी दादरी एसपी को फोन करके मामले में सभी एंगल से निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया. मंत्री राजेश नागर ने इस दौरान कहा कि परिवार को पूरा न्याय मिलेगा.

क्या है मामला :भारत की जानी-मानी शूटर मनु भाकर का ननिहाल चरखी दादरी के गांव कलाली में है. 19 जनवरी को मनु के मामा युद्धवीर अपनी मां सावित्री देवी (मनु भाकर की नानी) को स्कूटी से लेकर घर से निकले थे. चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड तेज रफ्तार कार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया. ये पूरा वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. ये वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया जा चुका है. मनु के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी, जो अभी जारी है. मंत्री राजेश नागर से मुलाकात के दौरान भी परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.

मनु भाकर के नानी-मामा की मौत की होगी जांच (Etv Bharat)

सड़क हादसे में हुई मौत:दरअसल ये पूरी घटना चरखी दादरी जिले के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड की है. मनु भाकर की नानी और मामा रविवार को स्कूटी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान एक वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर दे मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया.


राशन दुकानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरेःमंत्री राजेश नागर ने मनु भाकर के ननिहाल में परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. मंत्री ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में राशन वितरण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा. जल्द ही इसके लिए राशन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सरकार की ओर से इसको लेकर नई पॉलिसी बनाई जा रही है.

राशन के लिए देना होगा ओटीपीःराशन वितरण को और पारदर्शी बनाने के लिए उपभोक्ता के मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ही राशन देने का प्रावधान शुरू किया जाएगा. राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के लिए 30 हजार फाइन का प्रावधान है. इसे बढ़ाकर 3 लाख करने की तैयारी की जा रही है.

हरियाणा में बीपीएल कार्डों की होगी जांचःमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में बीपीएल कार्डों की जांच करवाई जाएगी. इसके लिए जांच कमेटियां बनाई जाएंगी, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. केजरीवाल दिल्ली की जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वहां कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होगा.

ये भी पढ़ेंः

गम में बदली मनु भाकर की खुशी, सड़क हादसे में परिवार के दो सदस्यों को खोया - MANU BHAKER INTO SORROW

मनु भाकर की नानी-मामा की मौत के पीछे हत्या की आशंका, मनु ने SP से की बात, मां ने CCTV फुटेज सौंपे - SUSPICION OF MURDER IN ACCIDENT

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने, तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया, देखिए वीडियो - MANU BHAKER FAMILY DEATH CCTV

ABOUT THE AUTHOR

...view details