भरतपुर:महिला थाने में मंगलवार को एसीबी कार्रवाई के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एसएचओ भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया. इनमें से एसएचओ भंवर सिंह मार्च 2025 में सेवानिवृत्त होने वाला था. कार्रवाई के दौरान रीडर कक्ष की अलमारी से 4 लाख 54,700 रुपए और एसएचओ क्वार्टर से 1.17 लाख रुपए बरामद हुए थे. जिसके बाद एसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि महिला थाना के एसएचओ भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
चार माह बाद होनी थी सेवानिवृत्ति: जानकारी के अनुसार एसएचओ भंवर सिंह मार्च 2025 में सेवानिवृत होने वाला था. लेकिन उससे पहले ही एसीबी की कार्रवाई में महिला थाने और एसएचओ के क्वार्टर से बड़ी रकम की बरामदगी हुई है. सेवानिवृत्ति से पहले इतनी बड़ी रकम बरामदगी के चलते यह पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है.