ग्वालियर।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए कई आमसभाएं और रोड शो किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी यही तय नहीं है कि उनके जीतने के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जुम्मन, कल्लू, लल्लू ,पन्नू आखिर कौन प्रधानमंत्री बनेगा. इसके बारे में स्थिति साफ नहीं है जबकि भाजपा की स्थिति साफ है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.
'बारी-बारी से बनेंगे प्रधानमंत्री'
चुनावी सभा में उन्होंने गरजते हुए कहा कि सुना तो यहां तक जा रहा है कि बारी बारी से सीमित अवधि के लिए गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री बनाए जाएंगे. एक बार वे ये प्रयोग पहले भी कर चुके हैं और उसका नतीजा भी देख चुके हैं. उन्होंने भितरवार और बेरजा जैसे ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ मोहन यादव की सरकार है, जिन्होंने लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री रहने के दौरान कई विकास कार्य किये. इसका फायदा उन्हें मिलेगा और उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की महिलाएं उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगी.
ये भी पढ़ें: |