मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला युवक का शव तो एसपी ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे परिजन, सामने आई ये कहानी - SHIVPURI MAN FOUND IN WELL

शिवपुरी के गुरिच्छा गांव में 27 अक्टूबर को मिला था युवक का शव, परिजनों को युवक की हत्या का शक, पुलिस पर लगाए आरोप.

SHIVPURI SELF IMMOLATION ATTEMPT
20 दिन बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 9:06 AM IST

शिवपुरी: पोहरी विधानसभा क्षेत्र में एक युवक का कुएं में शव मिलने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी न हाेने के चलते सोमवार को मृतक के घरवालों ने एसपी ऑफिस पर आत्मदाह करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को अभिरक्षा में ले लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरिच्छा ग्राम में पंकज नामक युवक का शव 27 अक्टूबर की सुबह गांव के कुएं में मिला था. पुलिस ने सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया. इससे नाराज घरवाले 3 नवंबर को एसपी ऑफिस में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ गए. इस दौरान मृतक की पत्नी रेखा ने आत्मदाह की चेतावनी दी. इसके बाद 4 नवंबर को पुलिस ने बयानों के आधार पर भीकम जाटव, मुरारी जाटव, ध्रुव परिहार और विष्णु परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ये चारों आरोपी गुरिच्छा और नगरा गांव के निवासी हैं. मामला दर्ज होने के बाद मृतक के परिजन घर चले गए.

पीड़ितों को मिल रही है धमकी

लेकिन, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को एक बार फिर मृतक के स्वजन एसपी ऑफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए. मृतक के घरवालों ने कहा, ''एक ओर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर आराेपियों के स्वजन हमारे पूरे परिवार को न सिर्फ परेशान कर रहे हैं, बल्कि धमकी भी दे रहे हैं.'' इसी धरना प्रदर्शन के दौरन शाम करीब 5 बजे मृतक की पत्नी रेखा, उसकी मां और भाई ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें अभिरक्षा में ले लिया. पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग भी की है.

भीम आर्मी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

इसी धरना प्रदर्शन के दौरान सोमवार को ही भीम आर्मी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदेालन किया जाएगा. वहीं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, ''4 आरोपियों पर उकसाने का मामला दर्ज किया है. मृतक के स्वजन हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details