शिवपुरी।पिछोर की मंडी में घावरी परिवारों के बीच मीट की दुकान लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक विजय घावरी (40 साल) व अजय घावरी (35 साल) कृषि उपज मंडी के बाहर कई सालों से मीट की दुकान लगाते थे. कुछ समय पहले इसी जगह पर उन्हीं के समाज के शेरसिंह घावरी व उसके बेटों ने नई मीट की दुकान खोल ली .
मारपीट करने के बाद कर दी फायरिंग
ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल आ रहा था. इस विवाद ने रविवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. शाम को पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद करीब 8 बजे सागर, संतोष, अमर, मनीष, सौरभ घावरी अपने पिता शेरसिंह सहित अन्य लोगों के साथ कट्टे लेकर अजय व विजय दुकान पर पहुंचे. हमलावरों ने पहले तो दोनों भाइयों सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट की. इसके बाद अजय और विजय की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
ALSO READ: |