मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मीट की दुकान पर इंसानों की हत्या, 2 सगे भाइयों को लोगों ने घर में घुसकर गोली मार हत्या की - Pichor Two Brothers Shot Dead - PICHOR TWO BROTHERS SHOT DEAD

शिवपुरी जिले के पिछोर में दुकान लगाने के विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Pichor Two Brothers Shot Dead
दो सगे भाइयों की सरेआम हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:24 PM IST

शिवपुरी।पिछोर की मंडी में घावरी परिवारों के बीच मीट की दुकान लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक विजय घावरी (40 साल) व अजय घावरी (35 साल) कृषि उपज मंडी के बाहर कई सालों से मीट की दुकान लगाते थे. कुछ समय पहले इसी जगह पर उन्हीं के समाज के शेरसिंह घावरी व उसके बेटों ने नई मीट की दुकान खोल ली .

शिवपुरी के पिछोर में मारपीट के बाद बरसी गोलियां (ETV Bharat)

मारपीट करने के बाद कर दी फायरिंग

ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल आ रहा था. इस विवाद ने रविवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. शाम को पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद करीब 8 बजे सागर, संतोष, अमर, मनीष, सौरभ घावरी अपने पिता शेरसिंह सहित अन्य लोगों के साथ कट्टे लेकर अजय व विजय दुकान पर पहुंचे. हमलावरों ने पहले तो दोनों भाइयों सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट की. इसके बाद अजय और विजय की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

ALSO READ:

मां ने कुल्हाड़ी से अपने 2 मासूमों को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद भी मरना चाहती थी

पिता ही निकला 3 माह की बेटी का कातिल, मर्डर का तरीका जान पुलिस के उड़े होश

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मारे छापे

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिछोर पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. इस पूरे मामले मेंपिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्माका कहना है "दोनों पक्षों की पास में मीट की दुकान है, जहां दुकानों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मृतक के भाई पवन घावरी की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं."

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details